शुकुल बाजार अमेठी: रमजान महीने के लिए आज चांद देखा जाएगा. आज चांद दिखने पर रविवार यानी 3अप्रैल से रोजे की शुरुआत होगी. रमजान के महीने में दुनिया भर के मुसलमान पूरे दिन उपवास रखते हैं. ये महीना अपनी इच्छाओं और भूख पर लगाम लगाने का है।
शुक्रवार को सऊदी अरब ने कहा कि मौसम की स्थितियों के कारण रमजान महीने का चांद नहीं देखा जा सका. मीटिंग के बाद वहां की सुप्रीम कोर्ट ने शाम में चांद के सबूत नहीं मिलने का एलान किया यानी सऊदी अरब ने ये एलान किया कि उनके यहां रमजान की शुरुआत शनिवार से होगी. गौरतलब है कि नया चांद दिखाई देने पर पवित्र महीना शुरू होने का एलान किया जाता है. भारत में अक्सर सऊदी अरब के एक दिन बाद रमजान की शुरुआत होती है, लेकिन ये जरूरी नहीं है. ऐसी स्थिति में भारत में अगर आज चांद देखा गया तो कल से ही रजमान की शुरुआत हो जाएगी, और अगर आज चांद नहीं नजर आया तो परसों से रमजान की शुरुआत होगी