अमेठी: जेष्ठ माह के तृतीय बडे मगंलवार पर शाहमऊ हनुमान गढी मन्दिर परिसर मे अनुज पटवा ने किया छोला चावल का वितरण तो शाहमऊ मेन बाजर मे कक्कू गुप्ता ने पूडी सब्जी का वितरण करके लिया आशीर्वाद, वही पर भक्तो ने सुबह से खूब चखा प्रसाद-_
_शाहमऊ बाजार हनुमान गढी मन्दिर पर जेष्ठ के तृतीय बडे मगंलवार पर भक्तो ने किया प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तिलोई तहसील के शाहमऊ बाजार मे भक्तो ने किया जगह जगह प्रसाद का वितरण अनुज पटवा के अध्यक्षता मे शाहमऊ बाजार स्थिति पावन प्रसिद्ध शक्तिमान हनुमान गढी मन्दिर परिसर मे छोला चावल का वितरण किया जिसमे आसपास के आये भक्तो ने हनुमान जी के नाम का प्रसाद खूब चखा व पावन पवित्र मन्दिर पर श्रद्धांलुओ ने दर्शन पूजा अर्चना करते हुये भगवान का आशीर्वाद लिया जहा पर एक तरफ प्रसाद का आनन्द भक्त छोला चावल का ले रहे वही पर हर वर्ष की तरह शाहमऊ मेन बाजार मे कक्कू गुप्ता के अगुवई मे सुबह से ही बडे मगंलवार के उपलछ्य मे पूडी सब्जी का वितरण किया गया। वही पर भक्त मालाकार रोशन सोनी प्रदीप नाई उमेश विश्वकर्मा राकेश सोनी सन्तोष निर्मल सन्दीप निर्मल राजू भाई,आशोक कुमार सुमित ,अनिल ,अजय, संजय ,शिवम ,मनीष ,सत्यम आदि श्रद्धांलु भक्त सैकडो की सख्या मे मौजूद रहे इस मौके पर भक्तो ने भगवान के नाम का खूब चखा प्रसाद व ग्रहण किया।_