अमेठी: जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम चंदापुर पलिया में आज सुबह-सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया आप को बताते चलें इसी गांव के निवासी महेश पुत्र छोटेलाल उम्र लगभग 20 वर्ष रात्रि लगभग 2:00 बजे सोच के लिए घर से निकले थे वापस ना आने पर घर वालों ने इधर उधर छानबीन की पर सुबह सोच के लिए गए कुछ ग्रामीणों ने कुएं से कुछ दूरी पर चप्पल देखा तो गांव में बताया ग्रामीणों की मदद से काटा डालकर जब कुएं में देखा गया तो महेश की डेड बॉडी मिली डेड बॉडी मिलने से घर में मातम छा गया कुएं से बाडी को निकालकर नजदीकी कोतवाली में सूचित किया गया
प्रधान व गांव वालों की मौजूदगी में बाडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है