अमेठी: यूपी सरकार द्वारा अभी 25 दिसंबर को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर लखनऊ स्थित उन्हीं के नाम पर अटल बिहारी बाजपेई स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से बुलाए गए छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किया गया। इसके उपरांत आज अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण करने वाले 10 – 10 मेधावी छात्र छात्राओं को 21000 रुपये का चेक एवं टेबलेट वितरित किया गया। इसका वितरण जिला अधिकारी अरुण कुमार एवं अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश अग्रहरि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 2020 के टॉप 10 हाई स्कूल एवं इंटर के 20 अभ्यर्थियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक आशुतोष मिश्र एवं जिले की मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर मौजूद रही। छात्र-छात्राओं ने टेबलेट एवं चेक प्राप्त करने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनके लिए बहुत ही उपयोगी है । निश्चित रूप से सरकार की यह योजना काबिले तारीफ है इससे हम सभी मेधावी छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई में बहुत ही सहयोग मिलेगा। सरकार मेधावी छात्र छात्राओं का ध्यान दे रही है हम लोंगो को आर्थिक सहयोग के साथ टेबलेट प्रदान किया गया है जिससे हम सभी लोग अपने जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ सकेंगे। इससे सभी छात्र छात्राओं को प्रेरणा भी मिलेगी और वह और भी कठिन परिश्रम करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार की बहुत अच्छी योजना है जिससे छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा है हमारी शुभकामना है सभी छात्र छात्राएं जीवन में आगे बढ़ें डॉक्टर इंजीनियर और वैज्ञानिक बने जिससे देश और समाज का उत्थान हो सके।