अमेठी: प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा दिया है।
घटना अमेठी कोतवाली के जंगल टिकरी भगनपुर गांव का मामला है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी मोनिका मिश्रा पत्नी प्रभाकर मिश्रा भगनपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वो फिलवक्त इंचार्ज प्रिंसिपल का पद भी देख रही थी। जब उसने सुबह काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो परिवारी जनो को चिंता हुई। परिवार वालों ने जाकर जैसे-तैसे कमरा खोला तो दुपट्टे से उसका शव लटकता हुआ देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
स्थानीय पुलिस सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा साथ ही शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस जांच कर रही है कि आखिर शिक्षिका ने यह कदम उठाया क्यों। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगो से भी पड़ताल कर रही है।