अमेठी: आर्मी भर्ती को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। कई जिलों में हिंसा और आगजनी की तस्वीरें भी देखने को मिली है। आज अमेठी जिले में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है।
जिले में दर्जनों युवकों ने अमेठी दुर्गापुर हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया है। साथी ही रोड को जाम भी किया था। मौके पर मौजूद रामगंज पुलिस ने हाइवे खुलवाया है। रामगंज थाना क्षेत्र के भादर चौराहे पर युवाओं ने लगाया जाम लगाया था।