अमेठी: गौरीगंज तहसील में समाजवादी पार्टी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी सरकार के नीतियों के विरोध मे आज जिलाधिकारी कार्यालय पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
जिसमे बेरोजगारी, बाढ़ पीड़ितो व आपदा प्रभावित पीड़ितों को अर्थिक मदद न मिलने से और व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील गौरीगंज रोड पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक गौरीगंज ने तहसील का घेराव किया। सरकार के विरोध में सभी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाऐ। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौपा 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।