अमेठी: प्रियंका गांधी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उनकी माँ सोनिया गाँधी आज गुरुवार को ब्लॉक – भेटुआ के गांव भरेथा के पूरे गनेश लाल गांव पहुँची।
सडक दुर्घटना में मारे गए मृतक परिजनों को दी सांत्वना।
सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत।
अमेठी – प्रतापगढ़ मार्ग पर बारामासी तिराहा पर बीते सोमवार की रात्रि में 9.20 बजे बुलेरो ट्रक की टक्कर में बुलेरो सवार 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। 1लोग की मौत उपचार के दौरान लखनऊ में मंगलवार की सुबह 8.30 बजे हो गई।
शोक व्यक्त करने के लिए गांव में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और उनकी माँ सोनिया गाँधी आज गुरुवार को मृतक परिजनों के घर पहुँची है। जिनके साथ अमेठी – रायबरेली लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी फरहान वारसी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल, ब्लाक-अमेठी अध्यक्ष अक्षय कुमार यादव, ब्लाक-भेटुआ अध्यक्ष कृपाशंकर यादव, आदि मौके पर रहे।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट