अमेठी: मंच से स्मृति ईरानी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया,जोरदार तालियों के साथ , भारत माता के जयकारे,जगदीशपुर का इतिहास है, आज मुख्यमंत्री ने अमेठी को मेडिकल कालेज दिया। आज मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज देकर 40 साल पहले की सरकारों का घंमड तोडा है,
40 साल पहली की सरकार किसानों की जमीन हड़पी है, बीजेपी ने अमेठी के 3 लाख किसानों को 6-6 हजार रूपए दिया। मोदी सरकार ने ढाई लाख लोगों का इलाज निशुल्क हुआ,
योगी मोदी सरकार ने अमेठी के 14 लाख गरीब असहाय लोगों को निशुल्क राशन वितरण किया,
विपक्षी पार्टियों पर जमकर बोला हमला। अमेठी में 2 लाख लोगों को छत जब मिली जब बीजेपी का कमल खिला,2 लाख लोगों को आवास बीजेपी सरकार में मिला,
जो लोग तिलोई का बस अड्डा नहीं बनवा पाए आज वे विपक्षी पार्टी उत्तर प्रदेश के विकास का दावा करते हैं, बीजेपी ने तिलोई का बस अड्डा बनवाया।
बीजेपी ने अमेठी के किसानों को खाद की रैक दिलवाने का काम किया, किसान कल्याण केन्द्र दिया।
जगदीशपुर को अयोध्या से जोड़ने का कार्य किया तो भाजपा ने किया।
कुछ दिन पहले भाई बहन अमेठी आये थे, हिंदू हिंदूत्व की बात कर रहे थे, हिंदू वो है जो गरीबों घर राशन भेजवाया,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया, सड़कों का जाल बिछाया वो बीजेपी सरकार।
भाजपा हिंदू हिंदूत्व की बात नहीं करती , भाजपा विकास की बात करती है।