अमेठी: केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार/सांसद स्मृति इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत दिछौली, विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्रामपंचायत दादरा तथा विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत करनाईपुर में ग्राम चौपाल आयोजित कर जन सामान्य की समस्याओं को सुनी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान सांसद द्वारा चौपाल में मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। सांसद ने गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान में पौष्टिक आहार व हरी सब्जियों को शामिल करने को कहा। इस दौरान उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी तथा पेंशन, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किया। चौपाल के दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिसका सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों तक संबंधित अधिकारी पहुंचाएं। उन्होंने जन शिकायतों को लेकर कहा की जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने तथा उसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएं, किसी भी पटल पर शिकायतों को लंबित ना रखा जाए तथा शिकायत कर्ताओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर ना करें।