अमेठी: जिले में हुऐ भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त संवेदना करते हुए जिले के आलाधिकारियों को दिए निर्देश की दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने तथा इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का करने का निर्देश दिए हैं।
वहीं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में हुए सड़क दुर्घटना में दुख व्यक्त किया परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, “गौरीगंज में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की असामयिक निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूँ।स्थानीय प्रशासन घायलों की हर संभव मदद कर रहा है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना करती हूँ।”
आपको बता दें कि रविवार रात में बोलेरो और ट्रक की आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर में 6 लोगो की मौत हो गई। वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर आला अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौजूद है। चारो घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टरो ने लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफरबकर दिया है।