अमेठी: कोरोना की वायरस से बचाव के लिए स्मृति जूबिन इरानी सांसद अमेठी, महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार ने अपनों की मदद की पहल की है। स्मृति ईरानी ने जिला प्रशासन को मास्क एन 95 तीन सौ पीस, थ्री लेयर मास्क दस हजार पीस, सैनेटाइजर 500 एमएल के दो सौ बोतल, ब्लीचिंग पाउडर 25 किलोग्राम के सौ पैकेट, पीपीई किट (कोरोना से बचाव का ड्रेस) दो सौ सेट, इनफरारेड थर्मामीटर दस पीस, वीटीएम किट 50, पल्स आक्सीमीटर 50 भेजा है।
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी की ओर से यह सब सामान खरीद कर जिला प्रशासन को मुहैया करवाया जा रहा है। स्मृति चाहती है कि उनकी अमेठी में कोई भी
कोरोना वायरस की चपेट में ना आने पाए। इसके लिए वह यह सामान संसदीय क्षेत्र की सभी सरकारी अस्पतालों में मुहैया करवा रही है। इसके साथ ही दीदी ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ की राशि जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में खर्च करने की अनुमति दी है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट