अमेठी:12 सितंबर 2019 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि किसी भी कीमत पर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्मृति ईरानी ने आज यह बात अमेठी के शुकुल बाजार क्षेत्र के पत्रकार माधव बाजपेई से मुलाकात के दौरान कहीं।
गत दिनों माधव बाजपेई पर जानलेवा हमला हुआ था पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट माधव बाजपेई ने आज केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी से मुलाकात की और अपनी बात रखी स्मृति ने तत्काल क्षेत्राधिकारी को तलब कर मामले की जानकारी ली और कहा कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों के साथ जास्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मामले को तत्काल प्रभाव से गंभीरता से लिया जाए और दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
बताते चले की गत दिनो पत्रकार संघ के अध्यक्ष ललित सिंह के नेतृत्व पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग से मुलाकात कर इह मामले मे कडी कार्यवाही की मांग की थी