अमेठी: पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग के निर्देशन पर चलाया गये अभियान में वांछित फरार अभियुक्तों की धर पकड़ करते हुये थाना अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में बैरियर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलासी लिया तो उसके पास से एक अवैध तमंचा व मिस कारतूस मिला वही पुलिस टीम द्वारा पूछे जाने पर अपना नाम आनंद सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी किस्ती नगर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जिसे थाना लाकर पुलिस ने पता किया तो आनंद सिंह के बगल के बाराबंकी व आयोध्या जिले मे कई मुकदमे पंजीकरण होने की साथ साथ रुदौली कोतवाली से कई महीनों से वांछित चल रहे थे।
जिसे आज शुकुल बाजार पुलिस ने पकड़कर मुकदमा पंजीकृत कर आनंद सिंह को जेल भेज दिया । गिरप्तार करने वाली टीम उ0 नि0 माधवराज द्विवेदी हे0का0 विजय भान सिंह हे0का0 रमेश चंद यादव का0 कन्हैयालाल रहे।
अमेठी से सुरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट