अमेठी: शुकुल बाजार थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन हुआ थाना दिवस में लगभग जमीनी विवाद को लेकर दरख़ासे आई जिनमे से मौके पर ही चार दरख़ास का निवारण किया गया।
बाकी दरखास पर टीम गठित कर रवाना किया गया । वही थाना दिवस पर आये फरियादी में कई लोगो को थाना अध्यक्ष संतोष सिंह व नायब तहशील दार विवेक कुमार द्विवेदी ने कम्बल भी वितरित किया कम्बल पा कर फरियादी के चेहरे खिल उठे।थाना परिसर में कई ऐसे फरियादी दिखे जो बेसहारा व ठंड्ड से कांप रहे थे तभी थाना अध्यक्ष ने नायब साहब से बात करके उन्हें कम्बल उपलव्ध कराया।
समाधान दिवस में उ0नि0 राम प्रकाश सिंह नायब तहशील दार विवेक कुमार द्विवेदी कानूनगों दुर्गा प्रसाद व नेकपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट