शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 05 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अदद इयान कार, 06 अदद एटीएम कार्ड के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दौरान शिवरतनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेमरौता नहर पुलिया के पास से 02 अभियुक्त सिराज अहमद व जावेद खां को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तो से पूछताछ पर अभियुक्त सूरज कश्यप को मय चोरी की मोटरसाइकिल व कार तथा 06 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सूरज कश्यप ने पूछताछ पर यह भी बताया कि मैं और मेरे साथी विकास उपाध्याय व रोहित एक साथ मिलकर जनपद अमेठी के साथ-साथ जनपद रायबरेली व जनपद सुल्तानपुर में भी एटीएम के माध्यम से धोखाधड़ी करके एटीएम बदल कर पैसा निकालने का काम करते है । बाद गिरफ्तारी बरामदगी विधिक कार्यवाही की गई ।
जगदीशपुर से सफीर अहमद की रिपोर्ट