अमेठी: जिले के रहने वाले सेना के जवान राजेश पांडेय का लम्बी बीमारी के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत हो गई। हरियाणा के हिसार में आर्मी सप्लाई कोर में नायक पद पर तैनात सेना का जवान राजेश पांडेय की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद सेना के जवान का पार्थिक शरीर आज उनके गैंव पहुंचा।
जहां पर गांव में सैनिक सम्मान के साथ निकाली गई शोक यात्रा। आज राष्ट्रीय सम्मान के साथ गांव मे जवान का किया गया अतिम संस्कार। अमेठी के कुशीताली गांव का रहने वाला वाला था जवान।