कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई-
अमेठी के बच्चों व शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी इस रैली का नेतृत्व धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,प्रधानाध्यापक एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने किया।रैली सेवित ग्राम भेलाई खुर्द में गली-गली,मोहल्ले-मोहल्ले में बच्चों द्वारा -शिक्षा ऐसी सीढ़ी है,जिससे चलती पीढ़ी है,मम्मी पापा हमें पढ़ाओ,स्कूल में चलकर नाम लिखाओ,लड़का-लड़की एक समान,यही संकल्प-यही अभियान आदि नारे गुंजायमान करते हुए घुमायी गयी।
इसी के साथ ही साथ संचारी रोग के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक किया गया ।रैली को जगह -जगह रोककर प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति हेतु प्रेरित किया गया।अभिभावकों को बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं निशुल्क पाठ्य पुस्तक,गणवेश,जूता-मोजा,बैग, स्वेटर,पका-पकाया गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन,एवं प्रत्येक सोमवार को फल,बूधवार को दूध वितरण सहित समस्त संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।समस्त अभिभावकों ने विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन प्रदान किया।
प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान श्रीमती ताज बानो पत्नी मो0अशरफ द्वारा विद्यालय में बच्चों की सुविधा के लिये कराये गये कार्यों -सीसी टीवी कैमरा,झूला,भोजन करने हेतु शेड,सांस्कृतिक मंच,एवं पार्किंग कुर्सी के बारे में अभिभावकों को जानकारी देते हुए सराहना व प्रशंसा किया।प्रधान जी ने बताया शीघ्र ही विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना कराती जायेगी। रैली में अध्यक्ष-शिव देवी, शिक्षिकाओं में अमिता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव,सरिता सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती एवं प्रभावती-अनुचर उपस्थित रहीं।