तिलोई अमेठी: ग्रीष्मावकाश के चलते 27 दिनों बाद विद्यालय खुला और बच्चों का शुभागमन शिक्षण कार्य हेतु हुआ। कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला , तिलोई -अमेठी में प्रवेश करते ही बच्चों का रोली चंदन ,व आरती उतारकर प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी धीरेन्द्र प्रताप सिंह व विद्यालय की शिक्षिकाएं रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सुचित्रा सती एवं अनुचर – प्रभावती द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। बच्चों को इतने दिनों के बाद विद्यालय में पाकर शिक्षक/ शिक्षिकाओं का मन उत्साह से भर गया एवं मन बहुत ही प्रफुल्लित हुआ।बच्चों को फल एवं टाफी भी दी गयी । शिक्षकों द्वारा एक-एक बच्चे का अधिगम स्तर जांचा गया, और खेल-खेल में शिक्षा दी गयी ।
महत्वपूर्ण निर्देश देने के साथ-साथ पठन-पाठन कार्य किया गया । विद्यालय में 47 बच्चे उपस्थित हुए।जो बच्चे आज भी नहीं आए उन्हें विद्यालय में उपस्थित होने हेतु दूरभाष के माध्यम से व शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से संपर्क किया गया। विद्यालय में लगे झूलों, पुस्तकालय , सीसीटीवी कैमरा एवं विद्यालय में लगे हुए फूल -पत्तियों को देखकर बच्चों का मन उत्साह से भर गया एवं उनमें नवीन ऊर्जा का संचार हुआ विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि यह हंसी- खुशी का वातावरण, यह सुखद माहौल,पठन-पाठन हेतु विद्यालय नियमित रूप से पूरे सत्र बना रहे । विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एक उत्सव की तरह लग रहा था। धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय में भेजने हेतु अपील की गई। विद्यालय के बच्चों को योगा भी कराया गया।प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन , सफाई के साथ बनाने हेतु रसोइयों को निर्देशित किया गया।