अमेठी: मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में स्कूल चलो अभियान- 2022 का शुभारंभ तहसील स्तर पर कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला ,तिलोई-अमेठी में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा तिलोई के विधायक माननीय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अर्चना सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रीमान अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह जी एवं अजीत प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी महोदय उपस्थित रहे। सभी आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर धीरेंद्र प्रताप सिंह , प्रधानाध्यापक एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत व अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम को माननीय ब्लाक प्रमुख ,अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व अमेठी ,खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह तिलोई ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्चना सिंह जी ने मेधावी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तकें बच्चों को वितरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसपी सिंह अपर जिलाधिकारी ने भी बच्चों को उपहार एवं पुस्तकें भेंट की ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को बच्चों को नियमित विद्यालय भेजना चाहिए और सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने- अपने बच्चों को विद्यालय समय से भेज कर अपने आस-पड़ोस गांव घर में शत-प्रतिशत नामांकन कराने हेतु उन्हें प्रेरित करें।।ब्लाक प्रमुख अर्चना सिंह ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस विद्यालय को योगदान देने की बात कही और सभी उपस्थित अभिभावक के रूप में बैठी हुई माताओं बहनों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को यहां पर अच्छी शिक्षा के लिए भेजें और जब यह बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे,तो अपने परिवार समाज और राष्ट्र का नाम उन्नति करेंगे तभी हम लोगों को हार्दिक प्रसन्नता होगी।
कार्यक्रम का संचालन रमाकांत मौर्य महामंत्री एवं सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन शशि कुमारी सिंह संकुल नोडल शिक्षक एवं शिक्षिका कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला ने किया।इस अवसर मोहम्मद अशरफ,प्रधान,शिव देवी अध्यश्क्ष,एस एम सी ,राज किशोर सिंह अध्यक्ष सीनियर बेसिक शिक्षक संघ-अमेठी, बृजेश कुमार सिंह , मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद सईद शोभासरन, आर पी के रूप में उपस्थित रहे। राजेश कुमार मिश्र, बृजराज शुक्ला,बृजेश कुमार यादव अरविंद कुमार श्रीवास्तव राम सिंह, शालिनी सिंह ,अमृता जायसवाल,अनुभा सिंह, रमेश कुमार सिंह अमर बाजपेई,विजय सिंह, राजेंद्र पाठक, गिरजेश प्रताप सिंह,राज कुमार जायसवाल, विनोद कुमार,एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं में रजिया बानो सरिता सिंह ,प्राची श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव ,सुचित्रा सती, अंकुर सिंह,प्रभावती एवं समाजसेवी में राजकुमार सिंह, अभिभावकों में साहब दीन,गुरुबक्श,एखतरून निशा सहित सैकड़ों अभिभावक एवं शुभम मिश्रा सहित बीआर सी स्टाफ मौजूद रहे।