अमेठी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं समाजवाद के प्रेरणास्रोत छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की जयंती के मौके पर जिले के समाजवादी पार्टी नेता पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा निकाल कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में तहसील मुसाफिरखाना में साईकिल यात्रा निकाली गई जिसमें जिला महासचिव अरसद अहमद, विधानसभा जगदीशपुर की भावी प्रत्याशी विमलेश सरोज, अनवार अहमद, तुफैल खान आदि साईकिल यात्रा में शामिल रहे।
वहीं विधानसभा तिलोई के भावी प्रत्याशी जैनुल हसन ने जायस नगर पालिका में विशाल साईकिल यात्रा निकाली इस मौके पर निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि विधानसभा तिलोई के पूर्व एवं आगामी विधानसभा के भावी प्रत्याशी जैनुल हसन और जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी की अगुवाई में युवजन सभा कार्यालय जायस से बहादुरपुर तथा आस-पास के गाँव में और गौरीगंज मुख्यालय पर जन सम्पर्क किया व क्षेत्रीय जनता से आगामी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी का सहयोग तथा सरकार बनवाने का अनुरोध किया साथ ही जैनुल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ है तथा इस बार जनता भाजपा सरकार को हटाने के लिये पूरी तरह तैयार है वहीं शमशाद खान जायसी ने रामपुर सांसद आज़म खान साहब पर हो रहे जुल्म पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि सपा सरकार आते ही वर्तमान सरकार में हुए भ्रष्टाचार अत्याचार की निष्पक्ष जांच होगी तथा हर एक को इंसाफ मिलेगा जिले में गौरीगंज व अमेठी में सपाइयों ने साईकिल यात्रा निकाल कर जन सम्पर्क किया इस मौके पर अमरोज अंसारी, इक़बाल अंसारी, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष फरहान खान, नदीम गुज़र, रिजवान गुज़र, गोविन्द सोनकर, संजय मौर्य, सैय्यद यासीन, शोनू यादव आदि काफ़ी सख़्त में समाजवादी पार्टी व युवजन सभा आदि सपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।