अमेठी-बाबा भोले नाथ के जलाभिषेक करने के लिये सैकडो की संख्या कांवरियो का जत्था शाहमऊ बाजार से हुआ रवाना।
सन्तोष तिवारी (गुरू जी) के अध्यक्षता मे सैकडो काँवरिया भक्तो की टोली,सुबह शाहमऊ बाजार से प्रस्थान करते हुऐ, कडे मांनिकपुर मे जल भर कर बाबा घुईसन नाथ शिव भोले अति प्रसिद्ध मन्दिर पर जलाभिषेक करेगे! कस्बा वासी काँवरिया के इस जत्थे का मुंह मीठा कराते हुऐ, भोले बाबा के नारो के साथ विदा किया!इस मौके पर सन्तोष तिवारी गुरू जी, मनीष, अकुर सोनी , राजू दिलीप, पप्पू सोनी, रामू, राजेश सोनी सुशील गुरू जी, शेखर, प्रदीप, दीपक बाबा ,बब्लू, गुडडू, पवन,अवधेश,अयोध्या आदि सैकडो भक्तो ने किया प्रस्थान