अमेठी: गौरीगंज मेंएसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स के संयंत्र निदेशक विवेक कुमार मिश्रा के निर्देशन में संयंत्र के आसपास के गांव में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया I विवेक मिश्रा ने बताया गया कि गांव के प्रधानों द्वारा गांव में प्रॉपर सड़क नहीं होने के कारण जलभराव एवं आवागमन की मुख्य समस्या रहती है इसके बारे में अवगत कराया गया, एवं सीएसआर के तहत सड़क निर्माण कार्य हेतु निवेदन किया गया।
गांवों में आम लोगों की समस्या को देखते हुए इसकी स्वीकृति देकर निर्माण कार्य कराया गया है I जिसके तहत गांव टिकरिया में 120 मीटर गांव बाबूपुर में 100 मीटर गांव बेलखोर में 120 मीटर , गांव अमिया में 120 मीटर गांव आसैदापुर में 120 मीटर , गांव अनि बैजल मैं 120 मीटर वार्ड नंबर 15 जिला अस्पताल के पास 120 मीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण कराया गया हैI
सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गांव अनि बैजल की प्रधान संतोष सिंह द्वारा एवं गांव अमिया में प्रधान दिनेश मिश्रा द्वारा एवं संयंत्र एसीसी संयंत्र निदेशक विवेक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में सड़कों का उद्घाटन किया गयाI
एसीसी के इस सहयोग के लिए संबंधित ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सभासद द्वारा एसीसी को धन्यवाद दिया