अमेठी: रिश्तेदारी से घर वापस आ रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विदित हो कि मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन शाहगढ़ वासी त्रिवेणी प्रसाद चौरसिया का पुत्र सुनील कुमार 22 वर्ष नई दिल्ली में रहकर काम करता है। सोमवार को वह शहर से वापस घर आया।सुबह किसी काम से बाइक लेकर यू पी 36 एफ 3265 से रिश्तेदार के यहाँ गया था। वहां से लौटते समय दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर सोरांव के पास श्रीकृष्णा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप पहुचा ही था कि आगे चल रहे टेम्पो को ओवरटेक करते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर यू पी 44 ए सी 9648 दिखाई दिया जिससे वह संतुलन खो बैठा और वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मौके की नजाकत को देखते हुए चालक ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया। युवक को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल से भेजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम भेज दिया। शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा हुआ है।