अमेठी:लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर मुसाफिरखाना कस्बे के निकट नहर में अनियंत्रित होकर यूकेलिप्टस से लदा 18 चक्का ट्रक नंबर NL-0N-5090 आज भोर में पलट गई,ट्रक नहर के पानी मे डूब गई है,ट्रक का ऊपरी हिस्सा ही दिखाई पड़ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अवार्ड डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच गई है ट्रक के भीतर ग्रामीणों की मदद से ग्रामीणों की मदद से पुलिस ड्राइवर व क्लीनर की तलाश कर रही है।