लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज अमेठी दरोगा रही रश्मि यादव के परिजनों से मुलाकात की है। लखनऊ के गोसाईगंज आवास पर अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात कर संत्वना दी है।
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दुख है इस बात का जिसने मेहनत करके नौकरी पाई हो समाजसेवा करने के लिए उस को किस दसा में करनी पड़ी है, जिस तरह लोकल स्तर पर राजनैतिक दबाव था, आज जाति के आधार पर काम हो रहा है यूपी में कोने कोने में सीएम की जाति के लोग बैठे है, जो लोग आरोप लगाते थे दुसरो पर आज कहि पर भी देख लो एक सीएम की जाती के लोग बैठे है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले जिले में महिला एसआई का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला एसआई रश्मि यादव का उन्हीं के आवास पर फंदे से लटकता शव मिला था। आपको बता दें कि मोहनगंज कोतवाली में महिला थाना की प्रभारी थी दरोगा मृतक रशिम यादव। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।