अमेठी: महिला दरोगा रश्मि यादव की मृत्यु के मामले में जिले की मोहनगंज पुलिस ने खुलासा बड़ा खुलासा किया है। आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में अलीगढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया गया है।
5 दिन पूर्व अपने सरकारी आवास पर फांसी के फंदे से लटकती मिली थी महिला दरोगा एवं चौकी इंचार्ज रश्मि यादव की लाश। मामला बढने और पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग एवं अन्य सबूतों के आधार पर जांच तथा विवेचना करते हुए आज इस प्रकरण का खुलासा किया है।