रानी मधुरिमा सिंह ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के लिये मांगा वोट

0
657

अमेठी: गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी चौधरी नफीस अहमद के समर्थन में आज जामो राजभवन की रानी मधुरिमा सिंह ने मुसाफिरखाना ब्लॉक के मुबारकपुर करपिया रसूलाबाद गुलाम हैदर औरंगाबाद पूरे पहलवान कादीपुर सहित कई ग्राम सभाओं में तूफानी जनसंपर्क कर बैठक को संबोधित किया।

जहां उनकी सभाओं में अधिक संख्या में महिलाएं उनको देखने के लिए उत्सुक हो रही है वही रानी मधुरिमा सिंह की अपील पर जनसत्ता दल के प्रत्याशी को जिताने के लिए समर्थन भी कर रही है खासतौर से मुस्लिम महिलाएं घरों से निकलकर सभाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं वहीं रानी मधुरिमा सिंह अपने भाषणों में भी महिलाओं की सहभागिता को लेकर उनका उत्साहवर्धन कर रही है एक जनसभा में बोलते हुए रानी मधुरिमा सिंह ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसलिए अपने घरों से निकलो और मतदान करो और परिवर्तन करो चौधरी नफीस अहमद जीतेंगे आपको एक नही दो और जनप्रतिनिधि मिलेंगे राजा भैया विधायक और गोपाल भैया एमएलसी के रूप में, औरंगाबाद और रसूलाबाद पूरे पहलवान में मुस्लिम महिलाओं ने रानी मधुरिमा सिंह की सभाओं में बड़ी हिस्सेदारी दिखाई और सब ने हाथ उठाकर समर्थन भी दिया, इस मौके पर करपिया प्रधान बृजेश सिंह पप्पू खान तालिब अली सहीम इमरान खान दिनेश यादव सलमान खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.