अमेठी: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय ने शिक्षक नेताओं के साथ आज रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , मातृ शिशु कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से उनके आवास राज भवन तिलोई पर मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दिया ।
शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे ने आज तिलोई स्थित राजभवन पहुंचकर अमेठी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ राज्य मंत्री से कहा कि शिक्षक राज्य सरकार के सभी निर्देशों के तहत अपना कार्य करेंगे तथा शैक्षिक कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सरकार द्वारा शिक्षकों को भी कैश लेश चिकित्सा प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर परधीरेन्द्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष,सुरेन्द्र बहादुर सिंह संरक्षक,देवेन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाराबंकी, संजय पाण्डेय कार्यालय सचिव,श्रीराम सोनी जिला मंत्री,प्रवीण कुमार जिला कोषाध्यक्ष,सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष तिलोई ,अतुल कुमार श्रीवास्तव मंत्री तिलोई , त्रियुगी नारायण तिवारी गौरीगंज आदि शिक्षक मौजूद रहे।