सांसद स्मृति ईरानी शीघ्र करेगी पीडित परिवार से मुलाकात
अमेठी 26 जनवरी 2020 देश आज 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है पर अमेठी भाजपा के लोक सभा संयोजक उद्योग जगत मे अमेठी की पहचान राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला) ने उन पीडित परिवारो को 50-50 हजार की आर्थिक मदद जिन पर अब तक केवल सियासत होती रही है।
20 जनवरी को अमेठी मे भीषण सडक हादसा हुआ एक परिवार के तीन सदस्यो सहित 6लोगो की मौत हो गयी थी अमेठी विधान सभा क्षेत्र की इस सब से बडी घटना पर हम दर्दी का मलहम लगाने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ,पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पीडित परिवारो से मिलने पहुच गयी सिलसिला यही नही रूका समाजवादी पार्टी ने विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी पीडितो से मिले के लिए पहुच गया पर पीडितो को मदद के नाम पर केवल हमदर्दी का मलहम ही मिला।
अमेठी के भरेथा गांव के पीडित परिवारो मे कुछ की हालत बहुत ही दयनीय है ऐसे परिवारो को आज राजेश मसाला ने 50 -50 हजार रूपये की मदद की जिन परिवारो को मदद दी गयी उनमे बीना पत्नी सुरेंद्र कस्यप,
शीतला प्रसाद पिता मृतक मोनू यादव एंव शिवकुमारी पत्नी मृतक श्रीचंद शामिल है।
इस मौके पर राजेश ने कहा कि उंहोने इस संबंध सांसद स्मृति ईरानी से बात की है वे जल्द अमेठी आ रही है समय तय है प्रभावित परिवारो से मिलने के साथ ही हर संभव मदद करेगी राजेश ने कहा कि आज उंहोने तीन गरीब परिवारो को मदद की है आगे भी इलाज,बच्चो की शिक्षा व अन्य मदद जो आवश्यक होगी करूगा।
अमेठी से यादवेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट