उत्तरप्रदेश के अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने आठ महीने के बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन के आगे आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
2019 में हुई थी मृतका की शादी
बता दें कि अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी निशा (25) के मां-बाप की मौत हो चुकी है। मामा ने उसका विवाह मई 2019 में कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले करमराज के साथ किया था। करमराज मुसाफिरखाना में एक शराब की दुकान के सामने ठेला लगाकर परिवार की जीविका चला रहा था। दोनों का आठ महीने का बेटा अयांश भी था।
दवा कराने के बहाने बहन के घर से निकली
शुक्रवार को निशा पति करमराज के साथ मायके के लिए निकली, लेकिन रास्ते में उसने पति से बहन के घर छोड़ने को कहा। पति निशा को बहन के घर छोड़कर दुकान लौट आया। दोपहर में उसने बहन से कहा कि पति का फोन आया है और वो दवा कराने के लिए जा रही है। इसके बाद निशा बहन के घर से निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। शाम को जब पति करमराज को पता चला तो उसने निशा को ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
शनिवार सुबह पत्नी निशा और बेटे अयांश का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सेपियन स्कूल के मोड़ पर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जब ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतका के पति को दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।