अमेठी: बिहार से एक ही बाइक पर सवार होकर लखनऊ जा रहे तीन युवक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गिर पड़े। बुधवार की सुबह हाईवे के 66 किमी पर अशीषपुर गांव के पास उन्हें नींद की छपकी लग गई। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराए के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बुधवार को करीब साढ़े पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आशीषपुर गांव के पास से नीरज गौतम पुत्र बल्लू उम्र 30 वर्ष निवासी इटौंजा लखनऊ, विनोद पुत्र गंगाराम उम्र 22 वर्ष निवासी कठवारा थाना बक्शी का तालाब लखनऊ व कमरुल हसन पुत्र जैनुल आबदीन उम्र 25 वर्ष निवासी गदिया पार्क कोतवाली शहर बाराबंकी अपाची मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। वे विहार से मंगलवार की शाम छह बजे घर के लिए निकले थे। विनोद बाइक चला रहा था। वह एक्सप्रेसवे के किमी 66 पर पहुंचे थे कि पीछे बैठा कमरुल हसन सो गया। उसके सोने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई।
इतने में जब तक वह कुछ समझ पाते गिर गए और काफी दूर तक घसीटते गए। इसमें बाइक सवार तीनों युवकों को चोट आ गई। मौके पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस उन्हें लेकर सी एच सी बाजार शुकुल पहुंची। कमरुल हसन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य का को इलाज के लिए भेज दिया गया है।