प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज, तिलोई- अमेठी में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ए आर पी बृजेश कुमार सिंह जी-विज्ञान के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक, कमपोजिट विद्यालय भेलाई कला एवम् जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने की।
कार्यक्रम का संचालन शशि कुमारी सिंह नोडल संकुल शिक्षिका ने किया । संकुल बैठक में शत प्रतिशत नामांकन,हाउस होल्ड सर्वे,योगा,दीक्षा एप, रीड एलॉन्ग प्रेरणा लक्ष्य ऐप,, पर विशेष चर्चा- परि चर्चा की गई । महामारी के दौरान छात्रों तक अपनी और ई-पाठशाला की पहुंच बनाए रखने में उक्त एप लाभकारी सिद्ध हुए हैं। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के रूप में अमृता जायसवाल , शालिनी सिंह,शिप्रा सचान, शशि कला, अरविन्द श्रीवास्तव,शिक्षिकाएं-,अमिता जायसवाल, , प्राची श्रीवास्तव ,सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, दीपा ,उपमा शुक्ला, प्रज्ञा त्रिवेदी। मीना सिंह, सरला सिंह,रईस फात्मा,कृष्णा कुमारी,रामावती शिक्षकों में रविकांत मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, यतीन्द्र मोहन वैश्य,चन्द्र जीत यादव ,मान सिंह पटेलआदि शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अमृता जायसवाल प्रधानाध्यापक, ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।