अमेठी: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जे एस रेसीडेंसी गौरीगंज में संपन्न हुआ। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ब्लॉग इकाइयों के निर्वाचन के संबंध में ,शिक्षक समस्याओं के संबंध में, सदस्यता शुल्क के संबंध में ,संगठन को मजबूत करने के संबंध में और शैक्षिक गतिविधियों में पूर्ण सहयोग देने के संबंध में चर्चा-परिचर्चा की गई।
बैठक में त्रिवार्षिक निर्वाचन अधिवेशन पर चर्चा पर चर्चा हुई जिसमें उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कहा कि समय पर निर्वाचन संपन्न कराए जाएं। निर्वाचन की ब्लॉक वार तिथियां भी घोषित की गई, संग्रामपुर-7 मई, मुसाफिर खाना-8 मई, बहादुरपुर-9 मई, सिंहपुर-10-मई, शुकुल बाजार-11 मई, जामों-12 मई, भादर-13 मई, जगदीशपुर-14 मई, शाहगढ़-16 मई, अमेठी-17 मई, तिलोई-18 मई, गौरीगंज एवं नगर क्षेत्र-19 मई,। धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष ने बताया कि भेटूआ का निर्वाचन पूर्व में सम्पन्न हो चुका है,।सभी ब्लॉकों के निर्वाचन पूर्ण रूप से संगठन के संविधान के तहत लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष कराए जायेंगे। उक्त बैठक में सुरेन्द्र बहादुर सिंह- संरक्षक, श्रीराम सोनी-जिलामंत्री, सत्येन्द्र शुक्ला, अनिल यादव, प्रवीण कुमार,राम कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्रा,ओमेंद्र सिंह, राम यश वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, दिलीप यादव, अमित पांडेय, वीरेन्द्र कुमार, सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।