शुकुल बाजार अमेठी: कोविड काल के बाद पहली बार समाधान दिवस थाना दिवस का आयोजन थाना प्रांगण शुकुल बाजार में आयोजित किया गया। जहां थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव एवं नायब तहसीलदार बलबीर सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जहां थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि कुल 16 शिकायतें थाना दिवस के अंतर्गत आई। जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण किया गया शेष 14 शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस की टीम बना दी गई है जल्द से जल्द सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया ज्यादातर शिकायतें आबादी व जमीन से संबंधित रही उन्होंने कहा कि थाना दिवस में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जा रहा है उनके बैठने के लिए कुर्सी टेंट आदि की भी व्यवस्था की गई थी। वही फरियादियों की मानें तो को कोरोना काल के बाद पहली बार थाना दिवस का आयोजन हुआ थाना दिवस के आयोजन से जहां क्षेत्र वासियों को अपनी समस्याओं के समाधान में सहूलियत होती है वहीं उन्हें जिला और तहसील के चक्कर लगाने से फुर्सत मिलती है तथा कम खर्च में उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो जाता है। बताते चलें प्रदेश की योगी सरकार जनता की समस्याओं को लेकर और उनके निस्तारण को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रही है और इसी के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत थाने स्तर पर समाधान दिवस आयोजित किए जाएंगे। डीएम ने अधिकारियों को थानेवार जिम्मेदारी सौंप दी है साथ ही अधीनस्थों को लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं समाधान दिवस के अवसर पर थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, नायब तहसीलदार बलबीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह उप निरीक्षक राम चंद्र पांडे, उपनिरीक्षक प्रेमचंद, कानूनगो डीपी उपाध्याय, दीवान जयकरण सिंह, सहित समस्त थाना स्टाफ एवं राजस्व टीम मौजूद रही।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट