अमेठी: जगदीशपुर बीते 31 जनवरी को सन्दिग्ध परिस्थितियों मे पेड़ से लटकते युवक के शव के मामले मे आज जगदीशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया पाच़ लोगों को गिरफ्तार कर लिया पत्नी को विदा कराने को लेकर कलह मे ससुराल पक्ष ने ली थी युवक की जान।जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार पुत्र मिश्री ग्राम पूरे धनेशा थाना शुकुल बाजार की शादी कुछ वर्ष पहले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खौपुर निवासी प्रिया पुत्री शकंर लाल के साथ हुई थी।
जिससे दो बच्चे भी थे लोगों के मुताबिक दिलीप शराब की लत का आदी था इसी बात को लेकर पति पत्नी में अक्सर तकरार होने लगी । प्रिया (सुन्दारा) उसकी बुरी आदतों से आजिज होकर अपने मायके में ही रह रही थी कुछ दिन पूर्व दिलीप अपनी पत्नी प्रिया सुन्दारा को विदा कराने अपनी ससुराल गया था इसी बात को लेकर दिलीप का अपने ससुरालियों से विवाद हो गया था और अगले दिन उसका शव पेड़ पर लटका मिला । मृतक के पिता मिश्री लाल ने आरोप लगाया था कि प्रिया ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दिलीप की बेरहमी से पिटाई कर मार डाला और आत्मा हत्या दिखाने के लिए शव पेड़ पर लटका दिया था मामले मे जगदीश पुर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर
40/2020 धारा 147 /148/302120बी /34 भादवि मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया था उसी मामले मे आज जगदीशपुर इंस्पेक्टर अंगद प्रताप सिंह ने मय फोर्स गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सभी नामजद अभियुक्तो क्रमश:शकंर लाल, राहुल कुमार,सुमन प्रिया उर्फ (सुन्दारा )गयादीन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया एवं रिमांड हेतू माननीय न्यायालय भेज दिया
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट