रिपोर्टर,शैलेश नीलू-तिलोई अमेठी
अमेठी: शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पावन पवित्र नवरात्रि व रमजान के पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तिलोई सीओ के नेत्तवृ मे थाना प्रभारी मोहनगंज भूपेन्द्र सिह व जायस थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा आज अपने अपने थाना के अन्तर्गत शाहमऊ एंव जायस कस्बा मे भीडभाड इलाको मे पुलिस बल के साथ पहुच कर किया भ्रमण एंव जनता को बेहतर व्यवस्था का संदेश देते हुये आराजक्ता फैलाने वालो को सख्त हिदायत देते हुये कहा की शान्ति पूर्ण ढंग से अपना अपना पर्व मनाये आराजक्ता फैलाने वाले किसी भी हाल मे बक्से नही जायेगे पुलिस प्रसाशन ऐसे लोगो पर पहले से ही पैनी नजर बनाये हुये हैं।
फ्लैग मार्च के दौरान इस मौके पर पुलिस टीम सैदाना चौकी प्रभारी समस्त पुलिस बल थाना प्रभारी उमेश मिश्रा के साथ भ्रमण के दौरान मौजूद रहे। वही पर मोहनगंज पुलिस टीम के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स शाहमऊ बाजार मे फ्लैग मार्च करते हुये शान्ति सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया।