सुल्तानपुर-अमेठी में होने वाले एमएलसी चुनाव में खरीदो-फरोख्त के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति समेत 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मुसाफिरखाना पुलिस के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर केस जर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें सपा जिला सचिव रामहेत यादव और जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद के मध्य एमएलसी चुनाव में प्रधान व बीडीसी के खरीद फरोख्त की बात हो रही थी। जिसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र था। 10-20 प्रधान और बीडीसी को सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की बात की जा रही थी। इसके लिए रामहेत की ओर से कहा जा रहा है कि सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति से बातचीत हुई है 40-50 लाख तक मिल जाएगा। ऐसा वायरल ऑडियो में जिक्र किया गया है।
जब यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा के निवर्तमान एमएलसी व प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह ने इस ऑडियो पर संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल पुलिस तहरीर देते हुए कहा है कि पारदर्शी चुनाव के लिए सही नहीं है। जिसके आधार पर अंत में पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।