अमेठी: मुख्य विकास अधिकारी महोदया अमेठी की अध्यक्षता में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी, सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी, एवं खण्ड विकास अधिकारी, जामों के साथ विकास खण्ड जामों की ग्राम पंचायत कल्यानपुर में चौपाल का आयोजन कर जन सामान्य की शिकायतों को संज्ञान में लेकर मौके पर ही उसका निस्तारण/आवश्यक कार्यवाही करायी गयी।
चौपाल में अपात्रों को आवास आवंटन किये जाने विषय पर शिकायत प्राप्त हुयी जिसकी मौके पर ही स्थालीय जांच की गयी। जांच में पाया गया कि कतिपय ऐसे व्यक्तियों को जिनके पास पक्का मकान है को आवास दिया गया है। तदोपरान्त ग्राम पंचायत में तैनात पूर्व के पंचायत सचिव श्री राम कुमार जो वर्तमान में निलम्बित है, इनके द्वारा शासकीय अभिलेख ग्राम पंचायत में हस्तगत् न करने के कारण सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, जामों को दिये गये एवं वर्ष 2021-22 में अपात्रों को आवास आंवटन किये जाने हेतु वर्तमान में तैनात ग्राम विकास अधिकारी, श्री रंजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कराने की संस्तुत जिला विकास अधिकारी को की साथ ही ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों के साथ साथ पंचायत भवन की जांच हेतु सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी को निर्देशित किया गया।