अमेठी: घर तक पहुंचने के लिए रास्ता ना होने के चलते दो बार दिव्यांग महिला की बेटी की शादी टूट चुकी है । पुलिस स्थाई रूप से नहीं खुलवा पा रही है आवागमन का रास्ता। जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान है। पीडित के मुताबिक स्थानिय दबंग पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। जिसके चलते रास्ता नहीं खुल पा रहा है।
पुलिस प्रशासन के द्वारा रास्ता खुलवाने के बावजूद दबंगों द्वारा पुनः अतिक्रमण करके रास्ते को बंद कर दिया गया है। रास्ता खुलवाने के लिए दर-दर भटक रही है दिव्यांग महिला।
घर तक जाने के लिए रास्ता ना होने के चलते दिव्यांग की बेटी का नहीं हो पा रहा है विवाह। शादी तय होने के बावजूद घर पहुंचने के लिए रास्ता ना होने के कारण लड़के वाले शादी करने से कर देते हैं इनकार। रास्ता खुलवाने को लेकर दिव्यांग महिला एक बार फिर पहुंची पुलिस की चौखट । संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी टीकरमाफी अंतर्गत अमटाही गांव का है मामला।