अमेठी- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह तथा सदस्यगण महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार सोनी, संतोष कुमार विश्वकर्मा व चोब सिंह वर्मा का आगमन जनपद अमेठी में दिनांक 20 जनवरी 2023 को होना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यगण गौरीगंज नगरपालिका का भ्रमण कर अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के संबंध में जानकारी लेंगे, तत्पश्चात अपराह्न 2:00 से 3:00 के मध्य कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका/नगर पंचायतों के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यगणों तथा पिछड़ी जातियों के जातीय संगठनों के साथ बैठक कर उनका विचार जानेंगे और सुझाव प्राप्त करेंगे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में अनुभाविक जांच एवं अध्ययन के साथ निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बाबत समकालीन आख्या के लिए यदि किसी व्यक्ति, संस्था, पार्टी को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है तो वह लिखित/मौखिक आकलन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।