अमेठी: शुकुल बाजार थाना परिसर में आज मासिक पीस कमेटी की बैठक में पुलिस कप्तान ख्याति गर्ग ने सीधे जनता से पुलिस के व्यवहार व जनसमस्याओं के बारे में रूबरू हुई ।
जिसमें क्षेत्रीय जनता ने थाना अध्यक्ष संतोष सिंह की काफी तेज तर्रार व ईमानदारी की प्रशंसा करते हुऐ कप्तान जी से अनुरोध भी किया कि ऐसे थानाध्यक्ष के रहने से शांती व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम है वही पुलिस कप्तान जनता से अनुरोध किया कि अयोध्या मामले में जो मा न्यायालय का फैसला आऐगा वो हम लोग राजी खुशी से स्वीकार करेंगे।
किसी भी अफवाहों से लोगो को बचने को कहा इस बैठक में तहशीलदार घनश्याम भारती सी0ओ0 मुसाफिर खाना सूक्ष्म प्रकाश थाना अध्यक्ष संतोष सिंह हेडमहुरिर उमेश चन्द यादव व समस्त थाना स्टॉप एवं पूर्व व्लाक प्रमुख प्रत्यासी सोनू सिंह हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ग्राम प्रधान राजेश मिश्रा , जसवंत सिंह , शिव नायक सिंह व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।
अमेठी से सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट