अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव फेका गया है। साथ ही परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना दी और पुलिस मौके ओर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा है मामले की जांच की ज रही है। मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के थौरी गांव की घटना है।