उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के कर्मठ एवं जुझारू जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलामंत्री राम सोनी ने जिलाधिकारी को 27 दिसम्बर 2021 को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन/ज्ञापन देने हेतु नोटिस पत्र सौंपेगे 7 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, राज्यों में कार्यरत संविदा कर्मी शिक्षामित्र/ अनुदेशकों का स्थायीकरण किया जाना,शिक्षा विरोधी प्रावधानों जैसे स्कूल परिसरों में स्वयंसेवी सभी शिक्षकों की नियुक्ति, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना,सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में समान रूप से लागू करना ,प्रदेश में शिक्षकों की लंबितपदोन्नति प्रक्रिया को बहाल करना, प्रदेश के शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करके उन्हें गृह जनपद में भेजना, जनपद के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण समायोजन की प्रक्रिया को बहाल किया जाना, जैसे ज्वलंत समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से 27 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी सौंपेगा।