अमेठ: तिलोई कस्बा स्थित राजा विश्वनाथ शरण इंटर कॉलेज में 21 मई से 29 मई तक अन्तर्राष्ट्रीय कथा व्यास शांतनु जी महराज के मुखार बिंद से होने वाली श्री राम कथा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने कथा से जुडे आयोजन सीमित के साथ तैयारी का जायजा लिया।30मई को कथा के बाद विशाल भंडारे की व्यवस्था पर चर्चा हुई।
हाल मे ही होने वाली राम कथा की तैयारी जोरो पर राज्यमंत्री की अगुवाई मे ही होगी आगमी 21 तरीख से भव्य संगीतमंय श्री राम कथा इस कथा के आयोजन राज्यमंत्री होगे तो नही पर आचार्य शांन्तनु महराज जी के मुखार बिन्द से होगी संगीतमय श्री राम कथा 21मई से 29मई तक होने वाली इस कथा के उपरांत 30 को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। राजमंत्री तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिह ने की आज बैठक के उपरांत आने वाले आगन्तुकों के लिये हर जिम्मेदारी सौप दी है। अपने अपने जिम्मेदारियो का पूरी तरह करे निर्वाहन किसी भी तरह की किसी को न हो कोई परेशानी इसी क्रम मे विघायक ने स्वंम की बैठक नै दीवसीय श्री राम कथा को सफल बनाने के लिये विशाल कार्यक्रम मे अलग अलग दिये है एक दर्जन समितियो का गठन किया है सैकडो व्यवस्थापक जो अपने कार्यो के प्रति पूरी तरह से तैयार रहेगे ।