तिलोई: तिलोई विधायक सरकार मे राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिह ने फीता काटकर प्रिकॉशन डोज का किया शुभारम्भ,तिलोई कोरोना की बूस्टर डोज का तिलोई के दो सौ बेड जिला रेफरल अस्पताल मे उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा ,स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजा मंयकेश्वर शरण सिंह ने मुफ्त प्रिकॉशन डोज के अभियान का शुभारंभ किया
राज्य मंत्री राजा मयकेश्वर सिह ने सर्वप्रथम स्वयं लगवाया बूस्टर डोज,इस अवसर पर तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,अमेठी जिले के तेज तर्रार भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव अमेठी जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी व हमारे पत्रकार साथी पप्पू पाण्डे राम कृष्ण भारती एडवोकेट आदि लोगो ने भी बूस्टर डोज,लगवाई शुभारम्भ के शुभ अवसर पर तिलोई एसडीएम फल्लगुनी सिह,मुख्यचिकित्साधिकारी,सीएमएस सीएचसी तिलोई के चिकित्साधिकारी समस्त अस्पताल के स्टाप गण मौजूद रहे।