अमेठी: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगाए गए बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज राजकुमार द्विवेदी एडीएम न्यायिक ,अमेठी एवं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आशुतोष मिश्र से संगठन ने मुलाकात की और उनसे जोर देकर यह कहा कि अध्यापकों की ड्यूटी यथासंभव उनके विकासखंड में ही लगाई जाए जिस पर उन्होंने यह कहा कि यह ड्यूटी परिषद स्तर से लगाई गई है लेकिन आज शाम या कल तक यदि किसी भी प्रकार के संशोधन की छूट शासन से मिली तो आपकी ड्यूटी अवश्य संशोधित कर दी जाएगी।
शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में जिला ध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अब्दुल रसीद-जिलाध्यक्ष,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ श्रीराम सोनी, एवं जिला मंत्री उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रमाकांत मौर्य, जयराम कनौजिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं मंत्री JHS गैरीगंज वसीम अहमद जी और प्रवीण कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भादर मौजूद थे।