डारेक्टर प्लांट एसीसी विवेक मिश्रा के निर्देशन में विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज दिनाक 6/08/2022 को आंगनवाड़ी केन्द्र अर्जुनपुर, बेलखौर, अमिया, गुडूर , अरगवा , अन्नीबैजल में आयोजित किया गया जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर, एएनएम, आगनवाड़ी कार्यकत्री ,सहायिका,आशाबाहु की उपस्थित में किया गया जिसमें धात्री महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरूक किया गया स्तनपान कराने के तरीके और उपयोगिता के बारे में बताया गया।
जन्म के बाद 1 घण्टे के अन्दर केवल मां का ही दूध पिलाये साथ ही यह भी बताया गया की 6 माह तक कोई ऊपरी आहार नहीं देना है केवल माँ का दूध। 06 माह के बाद 02 वर्ष तक ऊपरी आहार के साथ माँ का दूध पिलाए इसके लिए सभी गर्भवती और धात्री महिलाओं को प्रेरित किया गया डिलेवरी के बाद स्तनपान कराने से होने वाले लाभ के बारे में भी लोगो को जागरूक किया गया।