अमेठी : फिर एक ताजा मामला प्रकाश में आया है। नवजात शिशु को मौत के घाट उतार कर यूं ही फेंक दिया गया आखिर क्यों और कैसे एक मां जो 9 महीने अपनी कोख में बच्चे को रखने के बाद इस तरह फेंक देती है
बताते चलें कि तहसील तिलोई क्षेत्र के कोतवाली मोहनगंज की चौकी शंकरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा अरियावा मे असरार अहमद ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया कि मेरे ग्राम सभा के बढई के तलाब के पास पाच छ माह का नवजात शिशु का शव पड़ा है चौकी पुलिस को सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मिथिलेश सिंह तत्काल प्रभाव से धटना स्थल पर पहुंच कर नवजात शिशु मृत अवस्था मे पडा है पुलिस ने नवजात गर्भभस्त शिशु का शव कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया चौकी प्रभारी निरीक्षक मिथलेश सिह ने बताया प़ार्थमिक दर्ज ली गयी है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही जायेगी
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट↓