अमेठी: आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है सुबह से ही जिले के सभी देवी मंदिरों में माता के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
जिले के सुप्रसिद्ध एवं पौराणिक स्थल मां कालिका के धाम कालिकन, दुर्गन भवानी, अहोरवा भवानी, शमशेरियन भवानी, देवीपाटन मंदिर सहित सभी मंदिरों में भक्तों का ताता दिखाई पड़ रहा है ।
https://fb.watch/c7IRL_ubAZ/
वहीं पर लोग अपने घरों में आज से घट स्थापन कर मां दुर्गा के नौ रूपों का 9 दिन विधिवत पूजन अर्चन का प्रारंभ कर रहे हैं। लंबे समय से चल रहे हो कोरोना की बंदिशों के बाद इस बार भक्त खुलकर माता के दरबार में पहुंच कर पूजन अर्चन करते हुए देवी मां से अपनी अरदास लगा रहे हैं। हालांकि लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते बाजारों में खास रौनक नहीं दिखाई पड़ रही है। लेकिन फिर भी भक्तों के उत्साह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है।
इस बार के चैत्र नवरात्र में गर्मी भी अपने शबाब पर दिखाई पड़ रही है। जबकि पहले इसी नवरात्र से गर्मी की शुरुआत भी हुआ करती थी लेकिन इस बार गर्मी के चलते अभी ही लोगों का जीना मुहाल हो गया है।